कोतमा पुलिस ने किसान की चोरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद कर लिया है। पचखुरा निवासी विनोद केवट की ट्रैक्टर-ट्रॉली 26 अगस्त को चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
.
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संदिग्धों से पूछताछ की। मुखबिर की सूचना पर बिजुरी थाना क्षेत्र के मैनटोला निवासी संतोष सिंह गोंड़ को पकड़ा गया।
पूछताछ में संतोष ने बताया कि उसने अपने साथी हरीलाल सिंह गोंड़ के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दोनों हरीलाल के ट्रैक्टर इंजन को लेकर पचखुरा पहुंचे। सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली को इंजन से जोड़कर चोरी कर ली। चोरी की ट्रॉली को हरीलाल के घर के बाड़े में छिपा दिया गया था।
पुलिस ने संतोष की निशानदेही पर हरीलाल के घर से ट्रॉली बरामद कर ली है। चोरी की ट्रॉली और वारदात में इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर इंजन की कीमत करीब 6 लाख रुपये है। दूसरा आरोपी हरीलाल सिंह गोंड़ फरार है, जिसकी तलाश जारी है।