मऊगंज में कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: किसान समस्याएं, बिजली बिल और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सड़क पर बैठे – Mauganj News

मऊगंज में कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:  किसान समस्याएं, बिजली बिल और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सड़क पर बैठे – Mauganj News


कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसी सड़क पर बैठे।

मऊगंज में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को एक सभा का आयोजन किया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीलाल कोल के नेतृत्व में आयोजित इस सभा में पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना सहित जिले के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।

.

कांग्रेस ने 17 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में जिले के किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। खाद और बीज की कमी से किसानों को होने वाली परेशानी का जिक्र किया गया। आवारा मवेशियों से फसलों को होने वाले नुकसान और सड़क दुर्घटनाओं का मुद्दा भी उठाया गया।

बिजली कंपनी पर उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत के बजाय अधिक बिल देने का आरोप लगाया गया। खराब ट्रांसफॉर्मर समय पर नहीं बदले जाने से गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की बात कही गई।

स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर चिंता जताई गई। मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी के सिविल अस्पतालों में दवाओं की कमी और मरीजों को रीवा रेफर किए जाने का मुद्दा उठाया गया। पंचायतों, नगर परिषदों और राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी ध्यान आकर्षित किया गया।

शराब माफिया को मिल रहा संरक्षण

पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने अवैध कब्जे, आदिवासियों के विस्थापन और शराब माफिया को संरक्षण जैसे मुद्दों को उठाया। साथ ही चुनावी प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं का भी जिक्र किया।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन ने सात दिवस के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर जिलेभर में वृहद आंदोलन भी किया जाएगा।

सभा में पद्मेश गौतम, शुक्ला सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे। ज्ञापन में फसल मुआवजा, अवैध शराब पर नियंत्रण, गडरा गांव के पीड़ितों को मुआवजा, दुर्घटना स्थलों पर ओवरब्रिज निर्माण, पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमों की वापसी और कांग्रेस कार्यालय के लिए भूमि आवंटन जैसी मांगें प्रमुख रहीं।

प्रदर्शन की अन्य तस्वीरें…



Source link