मनरेगा में बने 3 तालाब पहली बारिश में बहे: पन्ना के रहुनिया में 11 लाख के तालाब फूटे; ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर लगाए आरोप – Panna News

मनरेगा में बने 3 तालाब पहली बारिश में बहे:  पन्ना के रहुनिया में 11 लाख के तालाब फूटे; ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर लगाए आरोप – Panna News


पन्ना जिले की आदिवासी बाहुल्य पंचायत रहुनिया में मनरेगा योजना के तहत बनाए गए तीन खेत तालाब अगस्त महीने में हुई बारिश में फूट गए हैं। ये तालाब पिछले साल 11 लाख रुपए की लागत से बनाए गए थे।

.

ग्रामीणों ने तालाब निर्माण में गुणवत्ता की कमी को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि निर्माण में न तो काली मिट्टी का उपयोग किया गया और न ही तालाबों की पिचिंग की गई। तालाब ऐसी जगहों पर बनाए गए थे, जहां उनका स्थायी होना संभव नहीं था।

तालाब की पार भी बही।

पंचायत सचिव ने की पुष्टि

पंचायत सचिव राकेश कुमार वर्मा ने तालाबों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ये तालाब 2023-24 में बनाए गए थे। अधिक बारिश के कारण टूट गए हैं। मौका मिलते ही मरम्मत का काम कराया जाएगा।

तेज बारिश से भरा तालाब फूटा।

तेज बारिश से भरा तालाब फूटा।

CEO बोले- वर्तमान स्थिति की जांच कराएंगे

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने कहा कि वास्तविक स्थिति की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।



Source link