मोबाइल में APK फाइल डाउनलोड करते ही खाते उड़े पैसे: शिवपुरी में पुलिस ने 20 हजार रुपए दिलाए वापस, ऐप से साइबर ठगों को मिला मोबाइल का एक्सेस – Shivpuri News

मोबाइल में APK फाइल डाउनलोड करते ही खाते उड़े पैसे:  शिवपुरी में पुलिस ने 20 हजार रुपए दिलाए वापस, ऐप से साइबर ठगों को मिला मोबाइल का एक्सेस – Shivpuri News



शिवपुरी जिले में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। बैराड़ निवासी मनोज धाकड़ के बैंक खाते से 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई। साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को पूरी रकम वापस मिल गई।

.

घटना 20 जुलाई 2025 की है। मनोज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके यूको बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने रकम निकाल ली है।

जांच में पता चला कि पीड़ित के मोबाइल पर एक APK फाइल भेजी गई थी। उन्होंने इसे अनजाने में इंस्टॉल कर लिया। इससे साइबर ठगों को मोबाइल का एक्सेस मिल गया। फिर उन्होंने खाते से रुपए निकाल लिए।

अनजान लिंक से APK डाउनलोड नहीं करना चाहिए सायबर शाखा प्रभारी एसआई धर्मेंद्र सिंह जाट ने लोगों को सावधान किया है। उन्होंने कहा कि APK फाइल्स डाउनलोड नहीं करनी चाहिए। ये फाइल्स मोबाइल को हैक कर देती हैं। इससे ठगों को बैंकिंग ऐप्स तक पहुंच मिल जाती है।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर सायबर सेल ने कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में टीम ने बैंक से संपर्क किया। इसके बाद पूरी राशि वापस करा दी गई। फरियादी ने पैसे लौटने पर सायबर टीम और पुलिस अधीक्षक का आभार जताया।



Source link