अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली पर गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। सत्र 2024-25 में बीएड सेकंड सेमेस्टर की छात्रा (रोल नंबर 2510070035) को बिना परीक्षा दिए ही पास घोषित कर दिया गया। न तो छात्रा ने परीक्षा फॉर्म भरा और न ही किसी
.
विश्वविद्यालय में बीएड के करीब 40 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और इसी बैच में यह मामला सामने आया। कुछ शिक्षकों का कहना है कि यदि जांच बाहरी विषय विशेषज्ञ से कराई जाए तो और भी गड़बड़ियां सामने आ सकती हैं। विश्वविद्यालय के गोपनीय शाखा के रिकॉर्ड की जांच में भी स्पष्ट हुआ है कि छात्रा ने न फॉर्म भरा और न परीक्षा दी। टेबुलेशन रजिस्टर में भी जानकारी नहीं है।
कुलसचिव बोले- जांच कराएंगे
प्रभारी कुलसचिव प्रो. राजीव वर्मा ने कहा कि जांच कराई जाएगी। वहीं कुलगुरु डॉ. डीए हिण्डोलिया ने बताया कि रजिस्ट्रार के माध्यम से मामला संज्ञान में आया। रोल नंबर लापरवाही से टाइप हो गया होगा। यह गड़बड़ी नहीं, बल्कि टाइपिंग मिस्टेक है।