टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी. भारत का पहला मुकाबला यूएई से होगा. इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से टक्कर है. अगले कुछ दिन में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली यह टीम टूर्नामेंट के लिए दुबई पहुंचेगी, जहां प्रैक्टिस सेशन में तैयारियां शुरू होंगी. एशिया कप 2025 शुरू होने से ठीक पहले टीम में शामिल एक भारतीय खिलाड़ी बल्ले से रंग जमा रहा है. इस खिलाड़ी का बल्ला इस समय रनों का अंबार लगा रहा है, जो एशिया कप के लिहाज से भारत के लिए अच्छी खबर है.
बेहद घातक फॉर्म में ये बल्लेबाज
हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की, जो केरल क्रिकेट लीग में तूफान मचा रहे हैं. 2025 एशिया कप टीम के लिए टीम की घोषणा के बाद से ही संजू सैमसन का बल्ला बोल रहा है. वह ओपनिंग करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोर रहे हैं. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में केरल क्रिकेट लीग के 22वें मैच में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए एक बार फिर तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. सैमसन ने अल्लेप्पी रिपल्स के खिलाफ 41 गेंदों में 83 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. इस पारी में 9 छक्के और दो चौके शामिल रहे.