इंडिया में लॉन्च के बाद ‘हिट’ हुई या ‘फुस्स’ निकली टेस्ला? जानें अब तक कितनी कारें बिकीं

इंडिया में लॉन्च के बाद ‘हिट’ हुई या ‘फुस्स’ निकली टेस्ला? जानें अब तक कितनी कारें बिकीं


Last Updated:

एलन मस्क की टेस्ला ने मुंबई और दिल्ली में शोरूम खोले, मॉडल Y लॉन्च किया, लेकिन भारत में सिर्फ 600 बुकिंग मिली. शंघाई से 350-500 कारें भेजने की योजना है.

इंडिया में लॉन्च के बाद 'हिट' हुई या 'फुस्स' निकली टेस्ला? कितनी कारें बिकीं?
नई दिल्ली. इंटरनेट और मीडिया में उस समय हलचल मच गई जब एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी टेस्ला ने इस साल जुलाई में मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलकर आधिकारिक तौर पर भारत में कदम रखा. इसके बाद अगले महीने दिल्ली में ब्रांड ने अपना दूसरा शोरूम खोला. एलन मस्क के नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता कंपनी ने फिलहाल भारत में मॉडल Y लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. आइये जानते हैं कि टेस्ला को भारत में बायर्स का कैसे रिस्पॉन्स मिला है और कंपनी अभी तक कितनी कारें बेचने में कामयाब रही है.

अभी तक मिली सिर्फ 600 बुकिंग्स
ब्लूमबर्ग के अनुसार, अमेरिकी ईवी दिग्गज को अब तक भारत में केवल 600 बुकिंग हासिल हुई हैं. यह संख्या टेस्ला द्वारा इस साल की पहली छमाही में हर चार घंटे में ग्लोबल लेवल पर सेल किए गए नंबर्स के बराबर है. यह कंपनी की उम्मीदों से काफी कम है. भारत टेस्ला के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण बाजार है क्योंकि यूरोप और चीन में कंपनी की सेल में लगातार जबरदस्त गिरावट आ रही है.

शंघाई से भारत आएंगी कारें
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टेस्ला अब इस साल भारत में 350 से 500 कारें भेजने की योजना बना रही है. शंघाई से टेस्ला मॉडल वाई वाहनों का पहला बैच सितंबर की शुरुआत में आने की उम्मीद है, जिसमें डिलीवरी मुंबई, दिल्ली,पुणे और गुरुग्राम तक लिमिटेड होगी.

ये हैं कारण?
टेस्ला ने इस साल अपने 2,500-कार एनुअल कोटा को खत्म करने की योजना बनाई थी. हालांकि, इसकी रणनीति—स्ट्रॉन्ग ब्रांड अपील और एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ करीबी संबंधों पर आधारित थी वो अब विफल हो गई है. मस्क के ट्रम्प के साथ सार्वजनिक विवाद, अमेरिका-भारत संबंधों में तनाव, हाई इंपोर्ट ड्यूटी और भारत के ज्यादा प्राइस सेंसिटिव मार्केट होने जैसे कारण भारत में कंपनी की सफलता के आड़े आ रहे हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

इंडिया में लॉन्च के बाद ‘हिट’ हुई या ‘फुस्स’ निकली टेस्ला? कितनी कारें बिकीं?



Source link