इंदौर का सराफा बाजार रात 10 बजे तक खुला रहेगा: ग्राहकों को वापस सराफा लाने की कवायद, कमेटी के लिए दो व्यापारी होंगे तय – Indore News

इंदौर का सराफा बाजार रात 10 बजे तक खुला रहेगा:  ग्राहकों को वापस सराफा लाने की कवायद, कमेटी के लिए दो व्यापारी होंगे तय – Indore News


इंदौर के सराफा चौपाटी मामले में निराकरण के बाद अब सराफा व्यापारी अपने ग्राहकों को वापस सराफा लाने की कवायद कर रहे हैं। इसलिए रात 10 बजे तक सराफा बाजार खुला रखने का फैसला लिया है। साथ ही आने वाले दिनों में कई प्रोग्राम भी यहां करने की बात कही हैं।

.

सराफा चौपाटी को लेकर 9 सदस्यों की एक कमेटी तैयार होगी। इसमें सराफा बाजार के तीन सदस्य, सराफा चौपाटी के तीन सदस्य, महापौर सहित निगम के सदस्य इसमें शामिल रहेंगे। श्राद्ध पक्ष के बाद सराफा चौपाटी नए स्वरूप में नजर आएगी। 9 सदस्यों की कमेटी सराफा चौपाटी में कौनसी दुकानें लगेगी यह तय करेगी।

रात 10 बजे तक खुला रहेगा सराफा बाजार

इंदौर चांदी-सोना-जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष हुकुम सोनी ने बताया कि 1 सितंबर से सराफा बाजार रात 10 बजे तक खुला रखने का फैसला एसोसिएशन पहले ही ले चुका था। सोमवार को चौपाटी को लेकर जो निराकरण हुआ है, उसके बाद भी ये फैसला यथावत है, यानी 1 सितंबर से सराफा बाजार रात 10 बजे तक खुला रहेगा। व्यापारी अपने मर्जी अनुसार अपना व्यापार रात 10 बजे तक खुला रख सकते हैं।

सराफा चौपाटी रात में लगती है।

चौपाटी के कारण ग्राहक दूर हुए, वापस लाने की कवायद

हुकुम सोनी ने बताया कि चौपाटी समय से पहले ही लगने लगी थी। रात में 7 बजे से चौपाटी वाले सराफा बाजार में आने लगे थे। जिसके कारण यहां ग्राहक आने में कतराने लगे थे। इसका असर सराफा बाजार पर भी पड़ रहा था। ग्राहकों को वापस सराफा लाने के लिए रात 10 बजे तक बाजार खुले रखने का फैसला लिया है। साथ ही आगामी त्योहारों पर भी मार्केट में कई आयोजन करने का निर्णय लिया है। हालांकि क्या प्रोग्राम होंगे, इसे लेकर व्यापारियों से चर्चा की जाएगी।

कमेटी में दो व्यापारियों को शामिल करने के लिए आगामी दिनों में होगी बैठक। फाइल।

कमेटी में दो व्यापारियों को शामिल करने के लिए आगामी दिनों में होगी बैठक। फाइल।

कमेटी में कौन रहेगा, बैठक में तय होगा

चौपाटी को लेकर जो 9 सदस्यों की कमेटी बनेगी। उसमें सराफा मार्केट से कौन शामिल होगा। यह बैठक में तय किया जाएगा। सराफा मार्केट के तीन सदस्यों में से एक एसोसिएशन के अध्यक्ष तो कमेटी में रहेंगे, इसके अलावा दो लोग और कौन इस कमेटी में शामिल होंगे।

इसके लिए जल्द ही एक बैठक भी की जाएगी। बैठक में इन दो नामों पर चर्चा होगी। जो नाम तय होंगे, उसे कमेटी में शामिल किया जाएगा। 9 सदस्यों की कमेटी के अनुसार ही श्राद्ध पक्ष के बाद सराफा चौपाटी में कौन-कौन सी दुकानें लगेगी, कितनी बजे से लगेगी, यह तय किया जाएगा।



Source link