कटनी में महिला थाना प्रभारी के पति पर FIR: कार एजेंसी की दो कर्मचारियों से अभद्रता-धमकी देने का आरोप, गिरफ्तारी की मांग – Katni News

कटनी में महिला थाना प्रभारी के पति पर FIR:  कार एजेंसी की दो कर्मचारियों से अभद्रता-धमकी देने का आरोप, गिरफ्तारी की मांग – Katni News



पीड़ित युवतियों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

कटनी में खितौला थाना प्रभारी अर्चना सिंह जाट के पति नरेंद्र सिंह जाट पर दो महिला कर्मचारियों से अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाया है। मंगलवार को आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित युवतियों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

.

दरअसल, नरेंद्र सिंह जाट ने झिंझरी स्थित टोयोटा कार एजेंसी से एक कार खरीदी थी। इसके बाद वह नियमित रूप से एजेंसी आने लगे।

सोमवार को नरेंद्र सिंह ने वहां कार्यरत युवतियों से अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर उन्होंने युवतियों को गालियां दीं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित युवतियां पहले झिंझरी पुलिस चौकी पहुंचीं। चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।

इसके बाद युवतियां माधवनगर थाने गईं। वहां के थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए झिंझरी चौकी प्रभारी को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद नरेंद्र सिंह जाट के खिलाफ धारा 79, 296 और 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।



Source link