करंट से मौत के बाद परिजनों ने प्रदर्शन किया।
ग्वालियर में एक दुखद घटना सामने आई। गिरवाई थाना क्षेत्र के कला सैयद के पास बैलदार का पुरा में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 12:15 बजे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय वीरेन्द्र कुशवाहा के रूप में हुई। वह मजदूरी का काम करता
.
वीरेन्द्र जब मोनू के घर बिजली ठीक कर रहा था, तब खुले बिजली के तार की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही उसका भाई बंटी और गजराज मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत वीरेन्द्र को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया था। मंगलवार दोपहर को वीरेंद्र का पोस्टमार्टम होने के बाद नाराज परिजनों शव को ले जाकर शंकर कॉलोनी के पास पुलिया पर रखकर चक्का जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।
सीएसपी चंद्रभान सिंह चढ़ार ने बताया
सोमवार मंगलवार दरगाह की रात एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी, जिससे नाराज होकर परिजनों ने शव को रखकर चक्का जाम कर दिया था। सूचना पर मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवा दिया गया था।