छतरपुर में मंगलवार शाम यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई। महोबा रोड बस स्टैंड क्षेत्र में शाम 5:30 बजे करीब 500 मीटर लंबा जाम लग गया। जाम में एम्बुलेंस और स्कूली बच्चे भी फंसे रहे। पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।
.
जाम का मुख्य कारण एक बुंदेलखंड बस का महोबा रोड तिराहे पर बीच सड़क में खड़ा होना रहा। बस का ड्राइवर वाहन को छोड़कर चला गया। इसके अलावा बस स्टैंड के पास स्थित जटाशंकर होटल समेत अन्य होटलों में पार्किंग की व्यवस्था न होने से ग्राहकों ने अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर दीं।
स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस सागर-कानपुर-महोबा रोड ब्रिज के नीचे सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक चेकिंग के नाम पर दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर कार्रवाई करती है। लेकिन अवैध रूप से ओवरलोड रेत से भरे ट्रैक्टरों को नहीं रोकती।
यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बस की खराबी को जाम का कारण बताया। एसडीएम अखिल राठौर ने कहा कि बिना पार्किंग वाले होटलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आसपास के अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के उपाध्यक्ष दीपांशु यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में चेकिंग के नाम पर लोगों से वसूली और उत्पीड़न हो रहा है। इस मुद्दे पर पार्टी जिलाध्यक्ष से चर्चा करेगी।
