Last Updated:

यूएई लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 150 रन तक ही पहुंच पाई 38 रन से मुकाबला अपने नाम कर टीम ने खाता खोला.
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 188 रन बनाए. जिसमें इब्राहिम जादरान (40 गेंदों में 63 रन) और सदीकुल्लाह अतल (40 गेंदों में 54 रन) ने शानदार अर्धशतक बनाए. करीम जनत (10 गेंदों में नाबाद 23 रन) और अजमतुल्लाह ओमरजई (12 गेंदों में नाबाद 20 रन) की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियों ने अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की.
RESULT | AFGHANISTAN WON BY 38 RUNS 🚨
AfghanAtalan have put on a clinical bowling performance as @rashidkhan_19 (3/21) and @sharafuddinAS (3/24) help them beat the UAE by 38 runs to register their 1st victory in the UAE Tri-Nation Series 2025. 👏