न पंड्या-न बुमराह, ये होगा एशिया कप में X फैक्टर, इरफान पठान ने लगाया बड़ा जुआ

न पंड्या-न बुमराह, ये होगा एशिया कप में X फैक्टर, इरफान पठान ने लगाया बड़ा जुआ


Last Updated:

Asia Cup 2025 India X Factor: इरफान पठान ने कहा कि 2021 टी-20 विश्व कप के दौरान यूएई में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती एशिया कप में भारत के लिए ‘एक्स-फैक्टर होंगे.

न पंड्या-न बुमराह, ये होगा एशिया कप में X फैक्टर, इरफान पठान ने लगाया बड़ा जुआभारतीय क्रिकेट टीम
मुंबई: 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है. भारत की मेजबानी में यूएई में होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए इरफान पठान ने अपना एक्स फैक्टर प्लेयर चुन लिया है. पठान की माने तो वरुण चक्रवर्ती यूएई में भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित होंगे. ताया है.

चक्रवर्ती 2021 में भी दुबई में हुए टी-20 विश्व कप की भारतीय टीम का हिस्सा थे. तब उनका प्रदर्शन बेहद निराशानजनक रहा था. इरफान ने कहा:

आप हमेशा सोचते हैं कि ऑलराउंडर एक्स फैक्टर होते है, लेकिन मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वरुण चक्रवर्ती कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि यह एक वापसी की प्रेरणादायक कहानी हो सकती है.

इरफान पठान ने शुभमन गिल की भी जमकर तारीफ की. शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान के तौर पर अपनी पहली ही सीरीज में इंग्लैंड जाकर शानदार प्रदर्शन किया. जिसके नतीजा ये रहा कि टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताते हुए उनकी लंबे समय बाद टी-20 टीम में भी वापसी कर दी. पठान ने ‘सोनी स्पोर्ट्स’ द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा:

सूर्यकुमार की सहमति के बिना शुभमन गिल को उप-कप्तान नहीं चुना गया होगा. उनकी जिम्मेदारी सिर्फ अपना प्रदर्शन करना या टीम को संभालना नहीं है. युवा खिलाड़ी में नेतृत्व कौशल विकसित करना और टीम को भविष्य के लिए तैयार करना भी है. लोगों को शायद ऐसा लग रहा होगा कि इससे सूर्यकुमार पर दबाव पड़ेगा, लेकिन वह जो कर रहे हैं वह वास्तव में भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए बहुत अच्छा है. यह सूर्यकुमार यादव को ऐसे कप्तान के तौर पर स्थापित करेगा जिनका क्रिकेट जगत में काफी सम्मान है.

यहां बताना जरूरी हो जाता है कि मिस्ट्री स्पिनर माने जाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए 2021 में पहला मैच खेला. अब तक वह चार वनडे और 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

न पंड्या-न बुमराह, ये होगा एशिया कप में X फैक्टर, इरफान पठान ने लगाया बड़ा जुआ



Source link