देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) के हॉस्टल में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग के मामले में एंटी रैंगिंग कमेटी आज अपनी जांच रिपोर्ट पेश कर सकती है। इससे पहले पीड़ित छात्र ने भंवरकुआं थाने में भी एफआईआर दर्ज कर
.
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) में रैगिंग के दो मामले सामने आए थे। जिसमें एक मामले में IET ने 6 सीनियर स्टूडेंट्स को हॉस्टल से निष्कासित किया था। दूसरे मामले में जांच जारी है। घटना वाले दिन सीनियर्स हॉस्टल पहुंचे और जूनियर से नाम पूछते हुए मारपीट की थी। घबराए हुए जूनियर स्टूडेंट्स ने परिजनों और आईईटी प्रबंधन को घटना की जानकारी दी थी।
क्या है पूरा मामला
आईईटी के प्रभारी डायरेक्टर डॉ. प्रतोष बंसल ने बताया था कि घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की थी। पीड़ित थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। वह हॉस्टल गया था, तभी फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स से उसका इंटरेक्शन हुआ और बात बढ़ गई। उसका आरोप है कि सीनियर्स ने उसे पीटा और कमरे में ले गए, वहां भी पीटा। घटना के समय कर्मचारी भी पहुंच गए थे और पीड़ित को लेकर आए। तब तक उसने अपने भाई को कॉल कर दिया था। पीड़ित का भाई पुलिस को लेकर आ गया था और स्टूडेंट ने शिकायत की। इसके बाद कॉलेज ने इंटरनल कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी थी।
यूजीसी को की शिकायत, तहसीलदार भी पहुंचे कैंपस
सोमवार को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार कमलेश कुशवाह IET कैंपस पहुंचे और समिति पदाधिकारियों से बात की। समिति ने बताया कि स्टूडेंट ने थाने के बाद यूजीसी को शिकायत की है। मामला रैगिंग का लग रहा है, इसलिए मामला एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपा गया है और कमेटी को मंगलवार शाम तक रिपोर्ट देने को कहा है। केस में भी संबंधित सीनियर्स दोषी पाए जाने पर उन्हें भी निष्कासित किया जा सकता है।