मऊगंज में 7 सितंबर को मुख्यमंत्री का दौरा: बहुती जलप्रपात और देवतालाब मंदिर जाएंगे, जनसभा को करेंगे संबोधित – Mauganj News

मऊगंज में 7 सितंबर को मुख्यमंत्री का दौरा:  बहुती जलप्रपात और देवतालाब मंदिर जाएंगे, जनसभा को करेंगे संबोधित – Mauganj News



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 सितंबर को मऊगंज का दौरा करेंगे। वे सबसे पहले बहुती जलप्रपात पहुंचेंगे। इसके बाद देवतालाब शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। फिर देवतालाब स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

.

जनसभा में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जाएगा। लोक कला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।

मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागार में दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। देवतालाब के विधायक गिरीश गौतम ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहली बार देवतालाब आ रहे हैं। यह जिले के विकास के लिए अहम अवसर है।

कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, यातायात और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग बहुती और देवतालाब में हेलीपैड बनाएगा। वे सभास्थल पर बैरिकेडिंग भी करेंगे।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, एडीएम पीके पांडेय, एसडीएम राजेश मेहता और एडिशनल एसपी विक्रम सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।



Source link