विदिशा में स्कूल वैन पलटने के बाद प्रशासन सख्त: 4 बसें बिना वैध कागजात के जब्त – Vidisha News

विदिशा में स्कूल वैन पलटने के बाद प्रशासन सख्त:  4 बसें बिना वैध कागजात के जब्त – Vidisha News



विदिशा में स्कूली वाहनों की लापरवाही के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को त्योंदा क्षेत्र के बागरोद में सुप्रीम कॉन्वेंट स्कूल का मैजिक वाहन खेत में पलट गया था। इस हादसे में 6 से अधिक बच्चे घायल हुए थे।

.

परिजनों का आरोप लगाया था कि वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाता था। वह अक्सर नशे में गाड़ी चलाता था। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर आज (मंगलवार) जिला परिवहन अधिकारी ने त्योंदा और बागरोद क्षेत्र का निरीक्षण किया। जांच में ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल घटेरा की 2 बसें और गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल बागरोद की 2 बसें बिना वैध कागजात के पाई गईं। परिवहन विभाग ने चारों बसों को जब्त कर विद्यालय परिसर में खड़ा करा दिया है।



Source link