ENG vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के बाद से प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है. फॉर्मेट कोई भी हो अफ्रीकी टीम की दहशत चारो तरफ देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया को अफ्रीका ने हाल ही में जीत के लिए पापड़ बेलने पर मजबूर किया अब इंग्लैंड पर दाग लगा दिया है. अफ्रीका के भारतीय मूल के खिलाड़ी केशव महाराज का इस मैच में भी जलवा देखने को मिला है. उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को फिरकी पर नचाया और पूरी टीम को 131 पर ही समेट दिया.
इंग्लैंड हुई फुस्स
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दे दिया. इंग्लिश टीम शुरू में ही फुस्स हुई और टीम को पहला झटका 13 के स्कोर पर जबकि दूसरा 44 के स्कोर पर लगा. एक छोर से विकेटों का सिलसिला जारी था दूसरा छोर सलामी बल्लेबाज जेमी स्मिथ संभाले हुए नजर आए. उन्होंने 54 रन की पारी खेलकर टीम की लाज बचाई. लेकिन स्मिथ के विकेट के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
अपडेट जारी है..