Last Updated:
Neemuch Viral Video: वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लड़कियां ‘तुमसे मिलने के बाद दिलबर’ और ‘आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए’ जैसे गानों पर डांस कर रही हैं. मंच के नीचे खड़े लोग उनके डांस का लुत्फ उठाते …और पढ़ें
दरअसल जिले के मनासा में 31 अगस्त को जागृति युवा मंडल समिति ने गणेशोत्सव पर यह आयोजन किया था लेकिन धार्मिक माहौल के बीच मंच पर भड़काऊ गानों पर लड़कियों के डांस ने माहौल बिगाड़ दिया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लड़कियां ‘तुमसे मिलने के बाद दिलबर’ और ‘आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए’ जैसे गानों पर डांस कर रही हैं. मंच के नीचे खड़े लोग इस प्रदर्शन का मजा लेते और वीडियो बनाते दिखे. खुलेआम मंच पर अश्लीलता परोसने से न सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं बल्कि पूरे इलाके में अब यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
गणेश पंडाल में इस तरह के डांस स्वीकार्य नहीं
बता दें कि गणेश उत्सव के दौरान पूरे देश में जहां श्रद्धा और भक्ति का माहौल रहता है, वहीं मनासा नगर में हुए इस आयोजन ने त्योहार की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने इस तरह की गतिविधियों को त्योहार की परंपरा के खिलाफ बताया है. उनका कहना है कि गणपति पंडाल में इस तरह के डांस किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं.
शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
वायरल वीडियो पर बवाल मचने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आ गई है. संगठनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि आयोजन में किसकी जिम्मेदारी थी और अश्लील डांस क्यों कराया गया, इसकी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल नीमच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खूब सुर्खियां बटोर रहा है.