किसानों ने मांगा फसल का मुआवजा: भानपुरा में अति वृष्टि और पीले मोजैक से नष्ट हुई खरीफ फसल, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन – Mandsaur News

किसानों ने मांगा फसल का मुआवजा:  भानपुरा में अति वृष्टि और पीले मोजैक से नष्ट हुई खरीफ फसल, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन – Mandsaur News


भारतीय किसान संघ के बैनर तले मन्दसौर जिले के भानपुरा के किसानों ने मंदसौर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने विशाल रैली निकालकर तहसीलदार आर.सी. डांगी को अपनी समस्याएं बताईं।

.

भानपुरा तहसील में अति वृष्टि और पीले मोजेक से खरीफ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसानों ने राहत राशि और बीमा राशि की मांग की है। 2023-24 की रबी और खरीफ फसल का बीमा भुगतान नाममात्र का मिला है। अधिकतर किसानों को नगण्य राशि प्राप्त हुई है।

किसानों ने मांग की है कि बीमा कंपनी को निर्देश दिए जाएं। बीमा संबंधित विसंगतियों को दूर किया जाए। वंचित किसानों को उचित बीमा राशि दी जाए। तहसील स्तर पर बीमा संबंधित शिकायतों के लिए व्यवस्था की जाए।

किसानों ने चेतावनी दी है कि सात दिन में समाधान नहीं होने पर 15 सितंबर को धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान प्रांतीय सदस्य रघुनंदन पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष निहालचंद पाटीदार, जिला मंत्री रामनिवास बैरागी और मीडिया प्रमुख अरविंद कोठारी मौजूद थे।



Source link