छतरपुर में नदी उफान पर, भैंस बही: पुल के ऊपर से बह रहा पानी; झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में नदी उफान पर, भैंस बही:  पुल के ऊपर से बह रहा पानी; झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत – Chhatarpur (MP) News


गौराहार तहसील में पुल के ऊपर से बह रहा पानी

छतरपुर में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश हो रही है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

.

नदी में बही भैंस, ग्रामीणों ने बचाया

गौराहार तहसील में मंगलवार की शाम खड्डी गांव के पास एक नदी में उफान आ गया। तेज बहाव के कारण पानी पुल के ऊपर से बहने लगा, जिससे राहगीरों के लिए खतरा पैदा हो गया। कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर नदी पार की। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में एक भैंस बह गई, जिसे बाद में ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन की अनदेखी पर सवाल उठ रहे हैं।

पिछले साल से बहुत कम बारिश

पिछले 24 घंटों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई। राजनगर में करीब 0.3 इंच और बड़ामलहरा में 0.1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, छतरपुर, लवकुशनगर, बिजावर, नौगांव, गौराहार और बक्सवाहा में भी बूंदाबांदी दर्ज की गई।

अब तक औसत 1 इंच बारिश हुई है, जो कि पिछले साल की तुलना में बहुत कम है। पिछले साल इसी समय तक 28 इंच बारिश हो चुकी थी। जिले का वार्षिक औसत 47 इंच रहता है। कम बारिश के कारण किसानों और आम लोगों की चिंता बढ़ गई है।



Source link