टीकमगढ़ में यादव महासभा का एसपी कार्यालय में प्रदर्शन: दो अलग मामलों में झूठी एफआईआर का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में यादव महासभा का एसपी कार्यालय में प्रदर्शन:  दो अलग मामलों में झूठी एफआईआर का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग – Tikamgarh News


यादव महासभा का एसपी कार्यालय में प्रदर्शन

टीकमगढ़ में यादव महासभा के सदस्यों ने बुधवार को एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने एडिशनल एसपी विक्रम सिंह से मुलाकात कर दो अलग-अलग मामलों में दर्ज कराई गई झूठी शिकायतों की निष्पक्ष जांच की मांग की।

.

पहले मामले में हनुमतपुरा खुड़न के आशीष यादव ने बताया कि 30 तारीख को जमीन बंटवारे की पंचायत में वह सरपंच प्रतिनिधि के रूप में मौजूद थे। जमीन के साझेदार जीवनलाल के विरोध के बाद सभी पंच लौट गए।

अगले दिन जीवनलाल ने अपनी पत्नी के नाम से आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। आशीष का कहना है कि यह पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश का नतीजा है।

दूसरे मामले में प्राथमिक शिक्षक श्यामसुंदर यादव ने बताया कि बृजलाल अहिरवार ने उनके खिलाफ गाली-गलौज और जातिसूचक टिप्पणी की झूठी शिकायत दर्ज कराई है। श्यामसुंदर का कहना है कि वह बृजलाल से कभी मिले तक नहीं हैं। यादव महासभा ने इन शिकायतों को सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास बताया है। एडिशनल एसपी ने दोनों मामलों की जांच का आश्वासन दिया है।



Source link