Last Updated:
Who is Karabo Meso Women World Cup: पूर्व कप्तान डेन वैन नीकर्क को टीम में जगह नहीं मिली है. 17 वर्षीय युवा विकेटकीपर बैटर कराबो मेसो को महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में जगह मिली है.

जोहानिसबर्ग: 17 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो को इस महीने के अंत में भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया.
इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सीनियर टीम के लिए पदार्पण करने वाली मेसो ने अब तक दो एकदिवसीय और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
Cricket South Africa (CSA) is delighted to name the Proteas Women squad that will represent our proud nation at the upcoming ICC Women’s Cricket World Cup 2025, taking place from 30 September – 02 November in India.