ईद मिलादुन्नबी पर शराब दुकानें बंद करने की मांग: बालाघाट में कल निकलेगा जुलूस, डीजे-केक से परहेज का आह्वान – Balaghat (Madhya Pradesh) News

ईद मिलादुन्नबी पर शराब दुकानें बंद करने की मांग:  बालाघाट में कल निकलेगा जुलूस, डीजे-केक से परहेज का आह्वान – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट में 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद और कलेक्टर से मिलकर शराब दुकानें बंद रखने की मांग की है।

.

वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनीश मेमन ने कहा कि शराब एक सामाजिक बुराई है। उन्होंने सरकार से इस दिन शराब दुकानें बंद रखने का आग्रह किया है।

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में त्योहार की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष सजावट की गई है। भारत के नक्शे में ऑपरेशन सिंदूर और सोफिया कुरैशी के शौर्य को दर्शाती झांकी लगाई गई है।

रानी अवंतीबाई चौक पर हजरत ताजुद्दीन बाबा का मजार और रजा चौक में मदीना शरीफ का खाना-ए-काबा प्रदर्शित किया गया है। हजरत मोहम्मद के 1500 वर्ष पूर्ण होने पर इस बार विशेष उत्साह है।

5 सितंबर को सुबह 9 बजे जामा मस्जिद चौक से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। समाज ने इस बार डीजे और केक जैसी दिखावटी चीजों से दूर रहने की अपील की है।

प्रशासन ने त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। दावत-ए-इस्लामी ने जिला अस्पताल में फल वितरण किया। कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पूर्व सदर सुभान मुन्ना मंसूरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।



Source link