नैनपुर सिविल अस्पताल में HDU, PICU शुरू: तीन जिलों के मरीजों को मिलेगा लाभ; डायलिसिस यूनिट में लगेंगे 5 दिन – Mandla News

नैनपुर सिविल अस्पताल में HDU, PICU शुरू:  तीन जिलों के मरीजों को मिलेगा लाभ; डायलिसिस यूनिट में लगेंगे 5 दिन – Mandla News


रीबन काटकर शुभारंभ करतीं मंत्री उइके।

मंडला जिले के नैनपुर सिविल अस्पताल में तीन नई स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने हाई डिपेंडेंसी यूनिट, बाल गहन चिकित्सा इकाई और डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया।

.

इन सुविधाओं से नैनपुर, बालाघाट और सिवनी के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। अब मरीजों को मंडला या अन्य जिला मुख्यालयों तक नहीं जाना पड़ेगा। नैनपुर के 13 डायलिसिस मरीजों को स्थानीय स्तर पर उपचार की सुविधा मिलेगी।

मंत्री उइके ने आयुष्मान कार्ड योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इसके तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज संभव है। एचडीयू और पीआईसीयू की सेवाएं तुरंत शुरू हो गई हैं। डायलिसिस यूनिट अगले 4-5 दिनों में चालू होगी।

नई यूनिट का शुभारंभ करतीं मंत्री उइके।

कार्यक्रम में मंत्री ने कन्यापूजन किया और रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। युवा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। मिशन नेत्र ज्योति अभियान के तहत 5 हितग्राहियों को चश्मे वितरित किए गए। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत अस्पताल परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, पूर्व विधायक देवसिंह सैयाम, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



Source link