बालाघाट-बैहर मार्ग पर हुए एक बस हादसे में घायल कंडक्टर अरबाज खान की इलाज के दौरान मौत हो गई।
.
बता दें कि बुधवार को सालेटेकरी से आ रही एक निजी बस (एमपी 50 पी 0599) के ब्रेक फेल होने से वह पिपरटोला-गांगुलपारा के बीच पलट गई थी। इस हादसे में घायल हुए कंडक्टर अरबाज खान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे में चार अन्य यात्रियों का इलाज अभी भी ज़िला अस्पताल में चल रहा है।
प्रशासन के अनुसार, हादसे में कुल 24 यात्री घायल हुए थे। इनमें से तीन गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए गोंदिया के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कलेक्टर मृणाल मीणा ने घायलों को सरकारी नियमों के अनुसार, जल्द से जल्द राहत राशि देने के लिए प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
दूसरी घटना: लापता तौलक का शव नहर में मिला
वहीं एक अन्य घटना में बोदा निवासी मनोज दमाहे का शव गांव की नहर में मिला है। मनोज दमाहे काली पुतली चौक स्थित एक सरकारी दुकान में तौलक का काम करते थे और 2 सितंबर से लापता थे। बताया जाता है कि वे अपनी तनख्वाह लेने के बाद से गायब थे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।