यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट, खलील अहमद ने तीसरी गेंद पर भेजा पवेलियन

यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट, खलील अहमद ने तीसरी गेंद पर भेजा पवेलियन


नई  दिल्ली.  दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के दोनों मुकाबले आज से खेले जा रहे हैं. क्वार्टर फाइनल में रनों का अंबार लगाने के बाद सेमीफाइनल दिलचस्प हो गया है. बेंगलुरु में ये मुकाबले खेले जा रहे हैं जहा फाइनल में पहुंचे की जंग है. भारतीय टीम से से इग्नोर किए गए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर इस मुकाबले में  नजर रहेगी.  जिनका पिछला घरेलू सीजन और आईपीएल शानदार रहा, बावजूद इसके उन्हें एशिया कप में टी में जगह नहीं मिली. श्रेयस सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी ठोकेंगे.

यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट
तेज गेंदबाज खलील अहमद ने वेस्ट जोन की शुरुआत बिगाड़ दी है. युवा ओपना यशस्वी जायसवाल को खलील ने मैच की तीसरी ही गेंद पर आउट कर वेस्ट जोन को बड़ा झटका दिया है. वेस्ट जोन ने 4 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया.

वेस्ट जोन ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला
वेस्ट जोन के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने सेंट्रल जोन के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. वेस्ट जोन के पास श्रेयस अय्यर, रितुराज गायकवाड़ और तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ी हैं. यशस्वी जायसवाल भी इस टीम में हैं.

प्लेइंग इलेवन
वेस्ट जोन की प्लेइंग इलेवन: ए नागवासवाला, आर्या देसाई, डी ए जड़ेजा, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), श्रेयस लायर, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, यशस्वी जयसवाल.

सेंट्रल जोन की प्लेइंग इलेवन: आयुष पांडे, डीएल चाहर, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, रजत पाटीदार (कप्तान), एसकेके अहमद, सारांश जैन, शुभम शर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), वाईए राठौड़, यश ठाकुर.

पहले सेमीफाइनल में साउथ जोन का सामना नॉर्थ जोन से हो रहा है जबकि दूसरे सेमीफाइनल में वेस्ट जोन के सामने सेंट्रल जोन है. नॉर्थ जोन की कमान अंकित कुमार के हाथों में है जबकि साउथ जोन की कप्तानी मोहम्मद अजहरुद्दीन कर रहे हैं.



Source link