हरदा में कानून-व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए एक नई पहल की गई है। एसपी अभिनव चौकसे ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम से डायल-112 की 8 नई गाड़ियों को रवाना किया। ये गाड़ियां जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात की जाएंगी।
.
कार्यक्रम में एएसपी अमित कुमार मिश्रा, डीएसपी अरुणा सिंह और एसडीओपी शालिनी परस्ते समेत सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे। एसपी चौकसे ने बताया कि डायल-112 मध्य प्रदेश पुलिस की आधुनिक पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाना है।
सभी वाहन अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं। इनमें जीपीएस, वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधाएं दी गई हैं। लोकेशन-बेस्ड सिस्टम से मदद की गुणवत्ता में सुधार होगा। रियल-टाइम डेटा एनालिटिक्स का भी उपयोग किया जाएगा।
डायल-112 के एक ही नंबर पर पुलिस, एम्बुलेंस और फायर सर्विस की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे लोगों को अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिकारियों के अनुसार, इन वाहनों से जिले में अपराधों पर त्वरित नियंत्रण और आपातकालीन स्थितियों में तुरंत सहायता मिल सकेगी।