गणेश पंडाल में आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर बच्चे दिखा रहे अपना हुनर।
सागर शहर में गणेशोत्सव की धूम देखने लायक है। हर गली-मोहल्ले में अलग-अलग स्वरूपों में भगवान गणेश की स्थापना की गई है और भक्त पूरी श्रद्धा के साथ उनकी आराधना में जुटे हैं। देसाई रेजिडेंसी कॉलोनी में श्रीगणेश उत्सव समिति द्वारा विशेष आयोजन किया जा रहा ह
.
बच्चों के हुनर को मंच
यहां गणेश पंडाल केवल पूजा का स्थल नहीं, बल्कि बच्चों के लिए एक सीखने और प्रतिभा निखारने का मंच बन गया है। उत्सव समिति द्वारा रोजाना विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
कर्सिव राइटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, क्ले मॉडलिंग, पेंटिंग, स्केचिंग, संगीत, नृत्य, म्यूजिकल चेयर रेस और भजन संध्या जैसी गतिविधियां बच्चों के भीतर आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा दे रही हैं।
आयोजकों ने बताया कि यह सिलसिला बीते चार वर्षों से लगातार चल रहा है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है। साथ ही बच्चों की बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी पंडाल में लगाई गई है।
भगवान गणेश को लगाए 56 भोग।
सामाजिक और मानसिक विकास पर जोर
समिति का मानना है कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में टीमवर्क, संचार कौशल, भावनात्मक संतुलन और सामाजिक एकता जैसी खूबियों का विकास होता है। यह उन्हें न सिर्फ मंच पर प्रस्तुत होना सिखाता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है। पंडाल का उद्देश्य बच्चों को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सीखने का अवसर भी देना है।
महाआरती में उमड़ा जनसैलाब, भगवान को लगाया 56 भोग
गुरुवार को पंडाल में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें महापौर प्रतिनिधि रिशांक तिवारी सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी शामिल हुए। भगवान गणेश को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए।
इस आयोजन में पुरुषोत्तम चौरसिया, कैलाश चौरसिया, अंकुर चौरसिया, जेएल चौरसिया, संजीव चौरसिया, राजीव चौरसिया, श्रीकांत देसाई, अविनाश देसाई, कॉलोनी अध्यक्ष रामनारायण यादव, उपाध्यक्ष हिमांशु चौक, दुर्गेश नंदिनी चौरसिया, सतेंद्र चौरसिया, डॉ. शेखर मौर्य, सुंदरम चौरसिया, अभय सोनी, शरद दुबे, देवेंद्र चौरसिया सहित कॉलोनी के अनेक लोग मौजूद रहे।

बप्पा के दर्शन करने उमड़ रहे भक्त।
बप्पा के दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु
गणेश पंडाल में सुबह से देर रात तक भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग भगवान के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पूजा-पाठ और आरती के साथ माहौल भक्तिमय बना हुआ है। बच्चों की प्रस्तुतियां और कलाकृतियां भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।