नरसिंहपुर में दो ASI सस्पेंड: अनुशासनहीनता और शिकायतों पर SP ने की कार्रवाई; दोनों को फील्ड से हटाया – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में दो ASI सस्पेंड:  अनुशासनहीनता और शिकायतों पर SP ने की कार्रवाई; दोनों को फील्ड से हटाया – Narsinghpur News


मुंगवानी थाने में निरीक्षण करते एसपी।

नरसिंहपुर के नए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा ने दो सहायक उप-निरीक्षकों (एएसआई) को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मुंगवानी और डोंगरगांव थानों के औचक निरीक्षण के दौरान की गई। मुंगवानी थाने में तैनात एएसआई चेतराम सिंह निरीक्षण के दौरान अनुशासनहीन पाए

.

डोंगरगांव थाने के एएसआई सुरेश पुरी के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। उनका आचरण भी संदिग्ध पाया गया। एसपी ने दोनों एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने निलंबन की पुष्टि की है।

थाने में निरीक्षण करने SP पहुंचे थे।



Source link