Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण का असर आपके शहर में कब? जानें भोपाल, इंदौर, उज्जैन व ग्वालियर की पूरी टाइमिंग

Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण का असर आपके शहर में कब? जानें भोपाल, इंदौर, उज्जैन व ग्वालियर की पूरी टाइमिंग


Last Updated:

City of Chandra Grahan Timing: उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण जल्द लगने वाला है और यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा जिससे कई जगह अंधेरा छा जाएगा. आइए जानते हैं आचार्य से टाइमिंग 

Chandra Grahan 2025 Timming: इस साल की भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि बेहद खास है. खास इसलिए क्योंकि इस दिन ही साल का अंतिम चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत में दिखेगा, जिस वजह से ग्रहण का असर भी पूरे देश भर में पड़ने वाला है. वैज्ञानिक नजरिए से ग्रहण एक खगोलीय घटना माना जाता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण एक अशुभ समय होता है. यह चंद्र ग्रहण भारत के अलावा एशिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, अंटार्कटिका जैसी जगहों पर भी दिखाई देने वाला है, जिससे इस बार भारत मे सूतक मान्य होगा. आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते है कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन व ग्वालियर में कब से कब तक चंद्रग्रहण लगेगा जानें अपने शहर की टाइमिंग.

भारत में दृश्य होगा या नहीं चंद्र ग्रहण?
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर, रविवार को रात 9 बजकर 58 मिनट पर लगेगा और इसका समापन 8 सितंबर की रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा. ज्योतिषियों की मानें तो 7 सितंबर को दिखने वाला चंद्र ग्रहण एकदम लाल दिखेगा, जिसे ब्लड मून के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही अगर बात करे मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन व ग्वालियर की, तो यहा भी चंद्र ग्रहण का समय एक ही देखने को मिलेगा.

कब से लग जाएगा सूतक?
सूतक काल की बात करें, तो चंद्र ग्रहण के शुरू होने से करीब 9 घंटे पहले सूतक काल प्रारंभ हो जाता है. चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा, इसलिए सूतक काल का प्रभाव भी यहां लागू होगा. इस दौरान पूजा-पाठ और अन्य शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. आगामी चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12:57 बजे शुरू हो जाएगा.

भगवान की पूजा नही आरधना दिलाएगी दोष से मुक्ति 
वैसे तो भगवान की पूजा आरधना किसी भी समय कर सकते है. लेकिन इस बार साल का यह अंतिम ग्रहण भारत में दिखाई देगा, इस दौरान हर शुभ कार्य के साथ भगवान की भी पूजा नहीं की जाएगी. इसलिए धार्मिक उपायों को करने से नकारात्मक प्रभावों से बचा जा सकता है, जैसे कि इस दौरान ईष्टदेव के मंत्रों का जाप करें, खासकर चंद्र मंत्रों का उच्चारण करें. मंत्रों का जाप सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

चंद्रग्रहण का असर आपके शहर में कब? जानें भोपाल, इंदौर, उज्जैन की पूरी टाइमिंग



Source link