अग्रसेन जयंती महोत्सव 15 दिन चलेगा: हरदा में 7 से 22 सितंबर तक चलेंगी प्रतियोगिताएं, मेधावी छात्रों को मिलेंगे पुरस्कार – Harda News

अग्रसेन जयंती महोत्सव 15 दिन चलेगा:  हरदा में 7 से 22 सितंबर तक चलेंगी प्रतियोगिताएं, मेधावी छात्रों को मिलेंगे पुरस्कार – Harda News



हरदा में अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन जयंती का भव्य आयोजन कर रहा है। यह महोत्सव 7 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा, जिसमें रोजाना अलग-अलग प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम होंगे।

.

15 दिन का कार्यक्रम

7 सितंबर को महोत्सव की शुरुआत धीमी मोटरसाइकिल दौड़, सुलेख, चित्रकला, शतरंज और रंगोली प्रतियोगिता से होगी। 8 सितंबर को टेबल टेनिस और पिलो पासिंग, 9 को कैरम, 13 को 4 से 8 साल के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और 14 को बैडमिंटन प्रतियोगिता रखी गई है। 15 सितंबर को छोटे बच्चों (1 से 4 वर्ष) का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

16 सितंबर को वन मिनट शो, स्ट्रॉ से कलाकृति और गोटे से ज्वैलरी बनाने की प्रतियोगिताएं होंगी। 17 को मंचीय कार्यक्रम, 18 को डांडिया सजाओ और रंगोली बनाओ प्रतियोगिता होगी। 19 सितंबर को परिचर्चा और 20 को 8 वर्ष से बड़े बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

21 सितंबर को वाहन रैली और व्यंजन मेला आयोजित किया जाएगा। महोत्सव का समापन 22 सितंबर को हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में जयंती समारोह के साथ होगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल और शीला बृजमोहन अग्रवाल रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद बंसल करेंगे और महाराजा अग्रसेन का पूजन किया जाएगा। समापन समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं और सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।



Source link