सिंगरौली जिले में एनटीपीसी से विस्थापित ग्रीन हंट कॉलोनी के हजारों परिवारों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम प्रतिदिन केवल आधे घंटे के लिए पानी की सप्लाई कर रहा है।
.
वार्ड क्रमांक 32 में विस्थापित कॉलोनी में लगभग 700 नल कनेक्शन हैं। पूरे वार्ड में करीब 1000 घरों में कनेक्शन हैं। वार्ड क्रमांक 33 में लगभग 600 घरों में नल कनेक्शन हैं।
आम आदमी पार्टी की पार्षद श्रीमती श्यामला ने कमिश्नर को कई बार पत्र लिखकर नई टंकी बनाने का आग्रह किया है। लेकिन अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
एनटीपीसी ने विस्थापितों की बसाहट के लिए सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था हेतु नगर निगम को फंड दिया था। लेकिन विस्थापितों की स्थिति की कभी समीक्षा नहीं की। सीवर लाइन के ठेकेदार ने पीसीसी सड़क को कई जगहों पर क्षतिग्रस्त कर दिया है।
स्थानीय निवासी सुनीता रावत का कहना है कि स्थिति यह है कि सुबह के समय कब पानी आया और चला गया, पता नहीं चलता। लोग नलों की टोटियों को निहारते रहते हैं। शहरवासियों का कहना है कि बिना फोर्स से आधा घंटे की पेयजल आपूर्ति में पीने तक का पानी नहीं भर पाता है। वार्ड 32 में हकीकत जानी तो लोगों ने पेयजल संकट का दुखड़ा सुनाया।
वार्ड पार्षद श्रीमती श्यामला का कहना है कि एक तो सिर्फ आधे घंटे पानी की सप्लाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ फोर्स कम होने के चलते लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पा रहा है। कई बार कमिश्नर, महापौर और अध्यक्ष से एक और टंटी बनवाने के लिए पत्र भी दिखा गया लेकिन अधिकारियों के द्वारा यही का जाता है कि प्रस्ताव भेज दिया गया है भोपाल स्तर के मंजूरी मिलने के बाद ही नई टंकी बनाना संभव होगा।
नगर पालिका वार्ड क्रमांक 32 के सेक्टर 1 और 2 में स्थित संडे मार्केट की टंकी से पानी की सप्लाई कर रही है। बारिश का मौसम समाप्त होने से पहले ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। स्थिति यह है कि विस्थापित परिवारों को दैनिक जरूरतों के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।