दतिया में दो छात्राें को बेल्ट-मुक्कों से पीटा, VIDEO: भांडेर में मंगल वाटिका के पास बीच सड़क हुई मारपीट; पुलिस ने कराया समझौता – datia News

दतिया में दो छात्राें को बेल्ट-मुक्कों से पीटा, VIDEO:  भांडेर में मंगल वाटिका के पास बीच सड़क हुई मारपीट; पुलिस ने कराया समझौता – datia News



दतिया जिले की तहसील भांडेर में शुक्रवार दोपहर दो स्कूली छात्रों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक एक छात्र को गली में ले जाकर पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरा छात्र बाइक पर बैठा रहा, जिसे बेल्ट से म

.

बाइक से जा रहे थे छात्र, रास्ते में रोककर की पिटाई

जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 12:30 बजे मंगल वाटिका के पास हुई। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्र बाइक से जा रहे थे, तभी कुछ युवकों ने उनका पीछा किया और रास्ते में रोककर मारपीट शुरू कर दी। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

किसी ने नहीं की मदद, भीड़ देखती रही

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक ने छात्र को बाइक से उतार कर गली में ले जाकर पीटा, जबकि दूसरे छात्र को बेल्ट से मारा गया। इस दौरान आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने छात्रों को बचाने का प्रयास नहीं किया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने कराया सुलह, कोई शिकायत दर्ज नहीं

भांडेर थाना प्रभारी कोमल परिहार ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। बातचीत के बाद आपसी सुलह हो गई है और किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। ऐसे में फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।



Source link