रायसेन में पत्थर धंसने से पांच बच्चे नाले में गिरे: एक किशोर की मौत, दूसरा भोपाल रेफर; सभी गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे – Raisen News

रायसेन में पत्थर धंसने से पांच बच्चे नाले में गिरे:  एक किशोर की मौत, दूसरा भोपाल रेफर; सभी गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे – Raisen News



रायसेन के उमरावगंज थाना क्षेत्र के घाट खेड़ी गांव में गणेश विसर्जन के दौरान शनिवार शाम को हादसा हो गया। नाले के पास पत्थर के नीचे की मिट्टी धंसने से पांच बच्चे पानी में गिर गए। इनमें से दो किशोर गहरे पानी में चले गए।

.

उमरावगंज थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, पांच बच्चे घर की मूर्ति का विसर्जन करने नाले के पास पहुंचे थे। जिस पत्थर पर वे खड़े थे, वह धंस गया। इससे सभी बच्चे पानी में गिर गए। 16-17 वर्षीय अनुज साहू और नितिन साहू गहरे पानी में चले गए।

सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब एक घंटे बाद एक किशोर का शव नाले से निकाला गया। दूसरे किशोर की सांसें चल रही थीं। उसे सीपीआर देकर तत्काल भोपाल अस्पताल भेजा गया। उसका इलाज जारी है।



Source link