Last Updated:
Ganesh festival special: खरगोन ने जगदीश भावसार ने इस परंपरा को जिंदा रखा है. वे हर साल अपने घर पर गणेशजी की स्थापना करते है और उस पूरे कमरे को सजाकर नई-नई थीम पर झांकी तैयार करते हैं. डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर…और पढ़ें
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में गणेश उत्सव के दौरान झांकियां सजाने की परंपरा काफी पुरानी है, लेकिन अब यह धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. बावजूद इसके, शहर के जमींदार मोहल्ला में रहने वाले जगदीश भावसार ने इस परंपरा को जिंदा रखा है. वे हर साल अपने घर पर गणेशजी की स्थापना करते है और उस पूरे कमरे को सजाकर नई-नई थीम पर झांकी तैयार करते हैं. डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर बनाई गई यह झांकी लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें सीख भी देती है. इस बार समुद्र मंथन की भव्य झांकी ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
जगदीश भावसार ने बताया कि, वे बचपन से ही झांकियां बनाने का शौक रखते हैं. समय की भाग-दौड़ और आधुनिक जीवनशैली के बीच भी उन्होंने इस परंपरा को छोड़ा नहीं. उनके दोनों बच्चे है, अनुज और पूजा. वह भी इस काम में उनका हाथ बंटाते हैं. झांकी बनाने के दौरान पूरा परिवार मिलकर कई दिनों तक मेहनत करता है. यही वजह है कि न सिर्फ मोहल्लेवासी, बल्कि आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग उनके घर झांकी देखने पहुंचते हैं और उनकी रचनात्मकता की सराहना करते हैं.
हर साल वे नई-नई थीम चुनकर अलग-अलग झांकियां तैयार करते हैं. अब तक वे चंद्रयान-3, राम-रावण युद्ध, हनुमान द्वारा सुरसा वध, कृष्ण जन्मोत्सव और द्रौपदी चीरहरण जैसी झांकियां बना चुके हैं. इस बार समुद्र मंथन की झांकी में उन्होंने असुर और देवताओं द्वारा मंथन का दृश्य बेहद जीवंत तरीके से दर्शाया. डिजिटल लाइटिंग और इफेक्ट्स से सजी यह झांकी देखकर लोग दंग रह गए. जिसने भी देखा तारीफ किए बिना रह नहीं पाया.
बचपन से ही झांकियां बनाने का शौक
जगदीश भावसार का कहना है कि उन्हें बचपन से ही झांकियां बनाने का शौक रहा है और आगे भी वह इसे जारी रखेंगे. उनके बच्चे भी इस परंपरा से जुड़े रहते हैं और धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं. अनुज और पूजा बताते हैं कि जब लोग घर पर झांकी देखने आते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी मिलती है. परिवार सुबह और रात दोनों समय आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन भी करता है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें