इन औषधीय पौधों को घर में रखने से न सिर्फ आपके आसपास का वातावरण साफ होता है, बल्कि इससे शरीर को भी स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने में मदद मिलती है. ये पौधे नेचुरल ट्रीटमेंट करने के साथ-साथ घर में पॉजिटिविटी और सुकून भी लाते हैं. इन पौधों की खास बात यह है कि घर में इन्हें लगाना भी काफी आसान है. आइए जानते हैं ऐसे कुछ औषधीय पौधों के बारे में, जिन्हें घर में जरूर रखना चाहिए.
तुलसी को आयुर्वेद में सर्व रोग निवारिणी माना गया है, क्योंकि यह सर्दी-खांसी, बुखार और इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार होती है. इतना ही नहीं तुलसी का पौधा अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध करता है और घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है. इसकी पत्तियों का काढ़ा सेहत के लिए बेहद लाभकारी है. खासकर ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाता है.
एलोवेरा
एलोवेरा भी अपनी औषधीय गुणों के लिए काफी मशहूर है. यह स्किन, सेहत और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये पाचन को सुधारता है और घाव जल्दी भरने में मदद करता है. खास बात यह है कि यह पौधा कम देखभाल में भी बढ़ता है और हवा को साफ करता है.
नीम के पत्तों और छाल का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी समस्याओं, डायबिटीज और पाचन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में होता है. यह एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है. नीम का पौधा घर की हवा में मौजूद बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स को खत्म करता है.
पुदीना
पुदीना एक रिफ्रेशिंग पौधा है. यह डाइजेशन सुधारता है, सिरदर्द में राहत दिलाता है और स्ट्रेस कम करता है. पुदीने की पत्तियां चाय, चटनी, सलाद और काढ़े को बनाने में इस्तेमाल की जा सकती है. साथ ही यह घर में ठंडक और ताजगी बनाए रखता है. हवा में मौजूद प्रदूषण को दूर करता है.
आयुर्वेद की संजीवनी गिलोय को अमृता भी कहा जाता है. यह इम्यूनिटी बढ़ाने, बुखार कम करने और बॉडी डिटॉक्स में मदद करता है. इसकी बेल को आसानी से घर में उगाया जा सकता है.
स्नेक प्लांट
यह पौधा रात में ऑक्सीजन छोड़ता है और घर की हवा को शुद्ध करता है. इसकी मोम जैसी पत्तियों पर हवा में मौजूद धूल चिपक जाती है. यह बेहतर नींद और स्ट्रेस फ्री जीवन के लिए काफी फायदेमंद है.
अश्वगंधा शरीर को एनर्जी देता है, स्ट्रेस और एंग्जायटी कम करता है. यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है और मानसिक शांति देता है. इसे घर में लगाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है.
बरगद और पीपल के पौधे अगर आप लगाते हैं तो इन सब पौधों से ज्यादा अकेले ये दोनों पौधे ऑक्सीजन देते हैं. एक पौधा बड़े होने पर बदल कर दूसरा पौधा लगा सकते हैं.