दिव्यांग युवती से ठगी का आरोपी सतना में धराया: इंस्टाग्राम से जाल में फंसाकर 5 लाख रुपए ठगे, सोना लेने आया था – Satna News

दिव्यांग युवती से ठगी का आरोपी सतना में धराया:  इंस्टाग्राम से जाल में फंसाकर 5 लाख रुपए ठगे, सोना लेने आया था – Satna News



सतना सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। आरोपी जोधपुर, राजस्थान का रहने वाला सोहेल वेलिम है। वह मानसिक दिव्यांग युवती से ठगी करने आया था।

.

पुलिस के अनुसार, दो साल पहले आरोपी ने आकाशगंगा नहर पतेरी की रहने वाली दिव्यांग युवती को इंस्टाग्राम के जरिए अपने जाल में फंसाया था। उसने परिवार की बीमारी आदि बहाने बनाकर युवती से ऑनलाइन 5 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे।

फिर से पैसों की मांग, सतना में गिरफ्तार

युवती के परिजनों को जानकारी मिलने पर 2023 में पुलिस में शिकायत की गई और मोबाइल नंबर बदल दिया गया। लेकिन आरोपी ने नया नंबर ढूंढकर फिर से पैसों की मांग शुरू कर दी। शनिवार को आरोपी अपने एक साथी के साथ सतना आया और युवती से सोने के गहने हड़पने की योजना बना रहा था।

परिजनों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान उसका साथी फरार हो गया, जबकि सोहेल को लोगों ने सुमित बाजार के सामने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

फरार साथी की तलाश जारी टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फरार साथी की तलाश जारी है। माना जा रहा है कि यह गिरोह प्रदेश और बाहर कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

परिजन चाहते हैं कि आरोपी दोबारा उनकी बेटी को परेशान न करे। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के प्रयास में है और युवती का बयान भी लिया जा रहा है।



Source link