दो महीने में बूंदी और समोसे पर 67हजार खर्च किए: पंचायत ने 5 बिलों से किया भुगतान, शहडोल में सरपंच-सचिव को नोटिस जारी – Shahdol News

दो महीने में बूंदी और समोसे पर 67हजार खर्च किए:  पंचायत ने 5 बिलों से किया भुगतान, शहडोल में सरपंच-सचिव को नोटिस जारी – Shahdol News


शहडोल जिले में एक नया घोटाला सामने आया है। जनपद पंचायत गोहपारु की ग्राम पंचायत रामपुर ने दो महीने में बूंदी और समोसे पर 66,950 रुपए खर्च किए। यह भुगतान पांच अलग-अलग बिलों से किया गया।

.

रविवार को महिला सरपंच कृष्णा सिंह का कहना है कि उन्हें इस भुगतान की जानकारी नहीं है। उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है। पंचायत सचिव संतोष बैगा ने इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।

बिलों की जांच की मांग

इसी पंचायत ने आंगनबाड़ी के लिए सामान खरीदने के नाम पर 53 हजार रुपए खर्च किए। यह राशि कुकर, कुर्सी, गिलास और चिमटा खरीदने के लिए तीन बिलों से दी गई। स्थानीय निवासियों ने इन सभी बिलों की जांच की मांग की है।

बिल जारी करने वाले होटल मालिक अब्दुल अली ने कहा कि मैं रोज कई बिल बनाता हूं। बिल देखे बिना मैं कुछ भी नहीं कह सकता।

जिला पंचायत सीईओ ने इन मामलों में सरपंच और सचिव को नोटिस जारी किया है। पिछले मामलों की जांच चल रही है।

घोटाले के ये मामले भी चर्चा में रहे हैं-

1- जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत कुदरी का एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस बिल में ग्राम पंचायत ने अन्य सामग्री के साथ-साथ सिर्फ दो फोटोकॉपी की प्रतियों के लिए 4000 रुपए का भुगतान किया था।

2- इसी प्रकार, जनपद पंचायत बुढ़ार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भठिया में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए ईंटों की खरीदी में मनमर्जी से बिल का भुगतान किया गया है। ग्राम पंचायत ने 2500 ईंटों के बदले संबंधित आपूर्तिकर्ता को 1 लाख 25 हजार रुपए का भुगतान किया है।

मामला सामने आने के बाद, जिला पंचायत की सीईओ सौम्या आनंद ने दोनों ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही, दोनों मामलों में एसडीएम और जनपद पंचायत के सीईओ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।



Source link