फिल्म ‘द चेज’ में दिखेंगे एमएस धोनी: आर. माधवन के साथ करेंगे एक्शन, टीजर हुआ जारी

फिल्म ‘द चेज’ में दिखेंगे एमएस धोनी:  आर. माधवन के साथ करेंगे एक्शन, टीजर हुआ जारी


कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और एक्टर आर. माधवन फिल्म ‘द चेज’ में नजर आएंगे ।

रविवार को आर. माधवन ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट ‘ द चेज’ का टीजर शेयर किया। इसमें धोनी भी दिखाई दे रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है।

टीजर में आर. माधवन और धोनी ब्लैक आउटफिट और सनग्लासिस में नजर आ रहे हैं। दोनों के हाथों में गन है। दोनों ही एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं।

कार में चढ़कर फायरिंग करते दिखे धोनी और आर. माधवन।

कार में चढ़कर फायरिंग करते दिखे धोनी और आर. माधवन।

इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर वासन बाला ने इससे पहले फिल्म 'जिगरा' डायरेक्ट की थी।

इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर वासन बाला ने इससे पहले फिल्म ‘जिगरा’ डायरेक्ट की थी।

फिल्म को लेकर आर. माधवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा –

QuoteImage

“वन मिशन। टू फाइटर्स। तैयार हो जाइए, धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है। ‘द चेज’ टीजर अब आउट है। डायरेक्टेड बाय वासन बाला। कमिंग सून।”

QuoteImage

हाल ही में माधवन फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में नजर आए थे। वहीं वह जल्द फिल्म ‘धुरंधर’ में दिखेंगे, जो अब 5 दिसंबर को रिलीज होगी।

इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त भी नजर आएंगे। इसे ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

2020 में इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लिया था

वहीं, धोनी फिलहाल इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और IPL में CSK की ओर से खेलते हैं। धोनी ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2007 में कप्तान बनकर उन्होंने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया। 2011 में उन्होंने भारत को वनडे वर्ल्ड कप भी जिताया। उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

IPL में सबसे ज्यादा मैच धोनी के नाम

IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वालों में महेंद्र सिंह धोनी पहले पायदान पर हैं। वह अब तक 278 मैच खेल चुके हैं। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताब जिताया है। उन्होंने 38.30 की औसत से 5439 रन बनाए है। इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतक भी लगाया। उन्होंने विकेटकीपिंग में 47 स्टंपिंग और 154 कैच भी लपके हैं।

IPL में 100 मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान

धोनी IPL में 100 मैच जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा 235 मैचों में कप्तानी की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 158 मैचों में कप्तानी की है। धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को 2023 में आखिरी बार चैंपियन बनाया था। धोनी अपनी कप्तानी में टीम को 136 मैचों में जीत दिला चुके हैं, जबकि 97 में टीम को हार मिली।

खबरें और भी हैं…



Source link