Last Updated:
बुरहानपुर. आधुनिक दौर में आज भी हैंडलूम की बुनाई की डिमांड सबसे ज्यादा है. उसका कपड़ा भी काफी महंगा बिकता है. इसको लेकर आज बुरहानपुर जिले में कई जगह पर हैंडलूम से साड़ियां बनाई जाती है. मध्यप्रदेश बुरहानपुर जिले के कलाकार बिलाविज हुसैन अब खुद हैंडलूम पर साड़ियां और कपड़ा बनाने के साथ-साथ महिलाओं को भी निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. उनका एक ही उद्देश्य है कि महिलाएं भी आत्मनिर्भर बने स्वयं सहायता समूह की करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया. जिसको लेकर अब महिलाएं भी कपड़ा और साड़ी तैयार करने में जुट गई है. जिससे उनको 200 से ₹300 रोज की कमाई हो रही है.
कलाकार ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब कलाकार से बात की. उन्होंने मध्य प्रदेश एक ऐसा प्रदेश हैं की यहां पर सबसे अधिक केले की खेती होती है और अब यहां पर केले के रेशे से साड़ियां भी तैयार हो रही है तो वहीं शर्ट के कपड़े भी बनाए जा रहे हैं. इतवारा क्षेत्र में रहने वाले कलाकार हुसैन महिलाओं को हैंडलूम चलाने का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं. इसको लेकर अब महिलाएं भी हैंडलूम चलाना सीख गई है जिससे उनको रोजगार मिलना शुरू हो गया है. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को यह हैंडलूम चलाना सीखा रहे है. कलाकार का कहना है कि में कक्षा 10 वीं तक पढ़ा हूं. मुझे यह कलाकारी मेरे पिताजी ने सिखाई थी. इसको लेकर अब मैं अपने क्षेत्र की महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दे रहा हूं. इसके माध्यम से महिलाएं भी सीखने के बाद स्वयं ताना और बाना बुनकर रोजगार पा रही हैं.
300 से ₹400 रोज की होती है कमाई
महिलाओं का कहना है कि पहले हम गृहणी थी लेकिन जब से हमको स्वयं सहायता समूह के माध्यम से इस प्रशिक्षण के बारे में पता चला. हम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. हमको भी 300 से ₹400 रोज की कमाई हो रही है. अब महिलाएं केले के रेशे और रेशम से कपड़ा और साड़ियां बना रही हैं. महिलाओं ने कहा कि कमाई होने से घर-परिवार में हमारा सम्मान बढ़ा है. हम अपने कारोबार को बढ़ा रहे हैं और अपनी कपड़ा और साड़ियों को दूर-दूर तक भेजना चाहते हैं. इसके लिए अब हम अपने घरों से दूर जाकर साड़ियों को बेच रहे हैं.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें