मुरैना के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के गुज्जा बर्रेड गांव में नवविवाहिता अनीता शाक्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर मारपीट और प्रताड़ना कर हत्या का आरोप लगाया।
.
मायके पक्ष का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद चिन्नौनी थाने में सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वे रविवार रात 8 बजे एसपी समीर सौरभ के बंगले पहुंचे और गुहार लगाई। एसपी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए और परिजनों को कोतवाली भेजा।
2020 में हुई थी शादी अनीता के पिता रामस्वरूप शाक्य ने बताया कि अनीता की शादी 11 मार्च 2020 को गब्बर शाक्य से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुर, सास और पति उसे लगातार प्रताड़ित करते थे। बीते 3-4 सालों से मारपीट बढ़ गई थी। एक दिन पहले उसे बुरी तरह पीटा गया, जिससे सांस लेने में दिक्कत हुई और अस्पताल ले जाया गया।
अनीता को पहले कैलारस अस्पताल, फिर मुरैना और वहां से ग्वालियर रेफर किया गया। ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम ग्वालियर में हुआ।
परिजनों को देर से मिली खबर परिजनों ने आरोप लगाया कि गंभीर हालत की सूचना ससुराल पक्ष ने उन्हें नहीं दी। गांव के पड़ोसियों से उन्हें घटना का पता चला। बड़ी बहन रेखा कैलारस अस्पताल पहुंचीं, लेकिन उनका आरोप है कि गब्बर ने न तो मिलने दिया और न ही गाड़ी में बैठने दिया।
अनीता के दो छोटे बच्चे हैं- 4 साल की बेटी और 2 साल का बेटा। घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
सीएसपी दीपाली चंदोलिया ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय पर उनकी सुनवाई नहीं की।