सूने घर में चोरी, दीवार फांदकर घुसा था बदमाश, गिरफ्तार: छतरपुर में चांदी की बिछिया-जंजीर और पीतल के कलश बरामद – Chhatarpur (MP) News

सूने घर में चोरी, दीवार फांदकर घुसा था बदमाश, गिरफ्तार:  छतरपुर में चांदी की बिछिया-जंजीर और पीतल के कलश बरामद – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर के थाना राजनगर क्षेत्र के ग्राम भुस्का में एक चोरी का मामला सामने आया है। राममिलन अहिरवार के सूने घर से चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है।

.

पुलिस ने रविवार को आरोपी कैलाश पाल को गिरफ्तार कर लिया। कैलाश पाल राम प्रसाद पाल का बेटा है और ग्राम भुस्का का ही निवासी है। आरोपी के पास से चांदी की 6 बिछिया, एक जंजीर और पीतल धातु के 2 कलसे बरामद किए गए हैं। बरामद सामान की कीमत लगभग 7000 रुपए है।

थाना प्रभारी राजनगर परसराम डाबर ने बताया कि राममिलन अहिरवार अपने परिवार के साथ मजदूरी के लिए दिल्ली गए थे। घर में ताला लगा था। आरोपी ने इस मौके का फायदा उठाया और बगल की दीवार फांदकर घर में घुसा। उसने अलमारी तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए, मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी तक पहुंची। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी पहले भी अवैध हथियार और मारपीट के दो मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।



Source link