दरअसल, 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने कमेंटेटर पैनल का ऐलान कर दिया है, जिसमें इरफान पठान का नाम भी शामिल हैं. आपको याद हो कि इरफान ने ये कहकर सनसनी मचा दी थी कि एक दिग्गज प्लेयर की आलोचना करने पर उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाया गया था.
इस टूर्नामेंट के 17वें सत्र में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले महाद्वीपीय वर्चस्व के लिए संघर्ष करेंगे. भारत अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को यूएई के खिलाफ करेगा.
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की विज्ञप्ति में सुनील गावस्कर ने कहा, ‘कप्तान सूर्यकुमार यादव के गतिशील नेतृत्व में टीम इंडिया एशिया कप के मंच पर कदम रख रही है. हम दृढ़ता और अनुभव के मिश्रण को टीम का नेतृत्व करते हुए देख रहे हैं. यह विविधतापूर्ण, बहुमुखी और जुझारू टीम भारतीय क्रिकेट के भविष्य का प्रतीक है.’