करोड़ों के मालिक ऋषभ पंत, पेड़ के नीचे बैठकर बाल कटाते देखे गए

करोड़ों के मालिक ऋषभ पंत, पेड़ के नीचे बैठकर बाल कटाते देखे गए


Last Updated:

ऋषभ पंत इस वक्त चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने पेड़ के नीचे बैठकर बाल कटवाया और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर की.

ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे बैठकर कटवाए बाल
नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त चोटिल होने की वजह से क्रिकेट के मैदान से  दूर हैं. इंग्लैंड के दौरे पर उनको पैर में चोट लगी थी. वो भले क्रिकेट नहीं खेल रहे लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के लिए एक्टिव हैं. उन्होंने हाल ही में अपने बचपन की यादों को ताजा किया लेकिन इस बार बल्ले या गेंद के साथ नहीं, बल्कि हेयरकट के साथ. अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और जोशीले अंदाज के लिए मशहूर पंत ने अपने फैंस को तब चौंका दिया जब उन्होंने एक दिल छू लेने वाला पल शेयर किया. एक पेड़ के नीचे बैठकर वो बाल कटवाते देखे गए. जैसे वह अपने बचपन में किया करते थे.

पंत ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें वह एक पेड़ की छांव में आराम से बैठे हुए हैं. एक प्रोफेशनल हेयर आर्टिस्ट उनके बाल काट रहा है. यह सीन साधारण और पुराने गांव के जीवन की याद दिलाने वाला था, जो आधुनिक एथलीटों से जुड़ी चमक-धमक से अलग है.  तस्वीरों के साथ पंत ने एक कैप्शन भी शेयर किया जिसने कई लोगों के दिल को छू लिया, “बचपन की याद आ गई जब पेड़ के नीचे मैं बाल कटवाता था तो सोचा वापस ट्राई करूं. कितने लोगों ने किसी न किसी समय पेड़ के नीचे बाल कटवाए हैं. बताना जरूर.”



Source link