Narsinghpur News: MP के नरसिंहपुर में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर एक अलग तरह का प्रदर्शन किया. राष्ट्रवादी किसान आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में गधों को ले जाकर उनसे प्रार्थना की. किसानों का कहना है कि शासन और प्रशासन अब उनकी नहीं सुन रहा, इसलिए उन्होंने यह अनोखा तरीका अपनाया. किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार ने मूंग की खरीदी तो कर ली लेकिन कई किसानों को अब तक उचित मूल्य का भुगतान नहीं हुआ है. वहीं, कई किसानों की स्लाइड बुक होने के बावजूद बिल नहीं बने. परेशान किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.