छिंदवाड़ा में आयोजकों को फिर याद दिलाए नियम: गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन के सख्त दिशा-निर्देश, डीजे की हाइट-साउंड पर नियंत्रण – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में आयोजकों को फिर याद दिलाए नियम:  गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन के सख्त दिशा-निर्देश, डीजे की हाइट-साउंड पर नियंत्रण – Chhindwara News


छिंदवाड़ा शांति समिति की बैठक में गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिनका पालन सुनिश्चित करने में पुलिस विभाग जुटा हुआ है। सोमवार को शहर के बड़े पंडालों की गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकाली जाएंगी, जिन्हें लेकर शहरभ

.

पिछले कुछ समय से डीजे संचालकों को लेकर कई विवाद सामने आए हैं। पुलिस ने कई मामलों में कार्रवाई कर डीजे जब्त भी किए हैं। इसी क्रम में प्रशासन ने आज विसर्जन को लेकर गणेश पंडाल आयोजकों की बैठक आयोजित की, जिसमें यात्रा मार्ग, डीजे संचालन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए गए।

समिति संचालकों ने रखा अपना तर्क

डीजे संचालन पर सख्ती

  • डीजे की अधिकतम ऊंचाई 12 फीट तय की गई है।
  • इससे अधिक हाइट वाले डीजे पर पुलिस कार्रवाई करेगी और उन्हें जब्त कर लिया जाएगा।
  • डीजे में अधिकतम दो टॉप और दो बेस की अनुमति दी गई है।
  • निर्धारित सीमा से अधिक आवाज होने पर संबंधित संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

बड़े पंडालों के आयोजकों ने प्रशासन से छूट देने की मांग की थी। उनका कहना था कि ट्रक में डीजे लगाए जाने से हाइट अधिक हो जाती है। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आज निकलेंगी प्रमुख विसर्जन यात्रा

लालबाग का बादशाह, मोहन नगर का राजा, छिंदवाड़ा का महाराज और परतला का राजा की विसर्जन यात्रा सोमवार दोपहर 2 बजे निकलेगी। पुलिस ने श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने और शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन में शामिल होने की अपील की है।



Source link