जबलपुर में सफाई, पानी और स्ट्रीट लाइट की समस्या: कांग्रेस ने 16 जोन कार्यालयों में महापौर का पुतला फूंका – Jabalpur News

जबलपुर में सफाई, पानी और स्ट्रीट लाइट की समस्या:  कांग्रेस ने 16 जोन कार्यालयों में महापौर का पुतला फूंका – Jabalpur News


शहर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था, पानी की किल्लत और खराब स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को नगर निगम के सभी 16 जोन कार्यालयों में महापौर का पुतला जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार

.

सफाई, पानी और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं पर भड़का आक्रोश कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में पिछले कई दिनों से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इसके अलावा, कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे रात में लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है।

लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले चार दिनों से पानी की सप्लाई बाधित है, जिसके कारण नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने टैक्स वसूली में हो रही अनियमितताओं पर भी सवाल उठाए।

शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक पाठक और पूर्व पार्षद सलिल चौकसे के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान “जिंदाबाद-मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

कांग्रेस पार्षद अमरीश मिश्रा ने कहा-

QuoteImage

आज कांग्रेस पार्षद दल के नेतृत्व में शहर के सभी 16 जोन कार्यालयों में नगर निगम के प्रथम नागरिक, यानी महापौर का पुतला दहन किया गया है। उन्होंने कहा कि महापौर का ₹1800 करोड़ का बजट पूरी तरह से झूठ है। उन्होंने आगे कहा कि शहर के नागरिक मूलभूत सुविधाओं की कमी से परेशान हैं और उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है।

QuoteImage

ठेकेदार को हटाया, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था नहीं एक महीने से सफाई ठेकेदार को हटाया गया है, लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्यौहार के दौरान भी लोग इन समस्याओं से जूझते रहे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो कांग्रेस नगर निगम में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करेगी।



Source link