दतिया में आज बिजली कटौती: सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक उनाव के कई इलाकों में बिजली रहेगी बंद – datia News

दतिया में आज बिजली कटौती:  सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक उनाव के कई इलाकों में बिजली रहेगी बंद – datia News



उनाव में मेंटेनेंस कार्य के आज सोमवार को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सोमवार को बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। यह कटौती 33 केवी और 33/11 केवी लाइनों के रखरखाव कार्य के कारण की जा रही है।

.

प्रभावित क्षेत्रों में 33 केवी सरसई फीडर और उनाव सबस्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर शामिल हैं। इनमें जिगना, सोनागिर, उडीना, कोटरा और बेहरूका आबादी फीडर प्रभावित होंगे। साथ ही धीरपुरा, बीकर, सिलोरी, शास्त्रीनगर और ठाकुरपुरा आबादी फीडर भी बंद रहेंगे। गुजर्रा और बगेदरी आबादी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत विभाग ने सुरक्षा कारणों से यह कटौती करने का निर्णय लिया है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे इस अवधि के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।



Source link