पेड़ के नीचे खड़े 3 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली: डिंडौरी में दो लोगों की मौत, एक घायल का इलाज जारी – Dindori News

पेड़ के नीचे खड़े 3 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली:  डिंडौरी में दो लोगों की मौत, एक घायल का इलाज जारी – Dindori News


तीनों लोग इमली के पेड़ के नीचे खड़े थे।

डिंडौरी के शहपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम भिम्पार गांव के कसहा नदी के पास इमली के पेड़ के नीचे बारिश से बचने गए तीन लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना शाम करीब 5:30 बजे की है।

.

बाइक से शहपुरा से भीम डोंगरी जा रहे तीन लोग तेज बारिश के कारण इमली के पेड़ के नीचे रुके थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से भीमडोंगरी निवासी गुलशरन झरिया (35) और छत्तर सिंह धुर्वे (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

एक घायल का इलाज जारी

तीसरे व्यक्ति दर्शन झारिया (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

शहपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, तीनों व्यक्ति बाजार से लौट रहे थे। मौसम खराब होने के कारण उन्होंने पेड़ के नीचे शरण ली थी।



Source link