मऊगंज में टांगी से किसान के सिर पर वार: बकरा चोरी की शिकायत से नाराज 2 लोगों ने किया हमला, परिवार एसपी कार्यालय पहुंचा – Mauganj News

मऊगंज में टांगी से किसान के सिर पर वार:  बकरा चोरी की शिकायत से नाराज 2 लोगों ने किया हमला, परिवार एसपी कार्यालय पहुंचा – Mauganj News



पीड़ित परिवार ने एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र के नाउन खुर्द गांव में मवेशियों के विवाद दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक दिन पहले शनिवार रात करीब 11 बजे गांव के रामावतार बसोर, मनोज बसोर ने किसान सीताराम यादव पर हमला कर दिया।

.

मनोज बसोर ने टांगी से सीताराम के सिर पर वार किया। इससे उन्हें गंभीर चोट आई और 12 टांके लगे। सब्बर के हमले से उनका पैर जख्मी हो गया। इसके बाद आरोपियों ने लाठियों से पिटाई की। ग्रामीणों के पहुंचने पर सीताराम की जान बची।

घायल रीवा रेफर

112 पुलिस की मदद से घायल सीताराम को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

बकरा चुराने की शिकायत से नाराज थे आरोपी

पीड़ित के भाई सूर्यमणि यादव ने बताया कि 31 जुलाई को इन्हीं आरोपियों ने उनका बकरा चुराकर मार डाला था। इसकी शिकायत हनुमना थाने में की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसी रंजिश में यह हमला किया गया।

पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय

परिजनों ने हनुमना और मऊगंज थाने में शिकायत की। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी खुले में घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार दहशत में है।

सोमवार शाम को परिजन घायल सीताराम को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।



Source link